scriptsugarcane payment review meeting : बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना राज्यमंत्री की चीनी मिलों को सख्त चेतावनी | Sugarcane State Minister took a review meeting to payment of sugar mills in meerut | Patrika News
मेरठ

sugarcane payment review meeting : बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना राज्यमंत्री की चीनी मिलों को सख्त चेतावनी

sugarcane payment review meeting मेरठ पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उ.प्र. सरकार, संजय सिंह गंगवार ने आज चीनी मिलों के भुगतान को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गन्ना भवन, मेरठ के सभागार में परिक्षेत्र मेरठ की चीनी मिलों की समीक्षा बैठक भी ली। जिसमें आगामी पेराई सत्र 2022-23 के संचालन से पूर्व अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करने के राज्य मंत्री ने कडे़ निर्देश दिए।

मेरठSep 12, 2022 / 08:43 pm

Kamta Tripathi

बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना राज्यमंत्री की चीनी मिलों को सख्त चेतावनी

बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना राज्यमंत्री की चीनी मिलों को सख्त चेतावनी

sugarcane payment review meeting उप्र राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उ.प्र. सरकार, संजय सिंह गंगवार गन्ना ने आज मेरठ में समीक्षा बैठक में कहा कि कृषकों का समयान्तर्गत भुगतान न किये जाने पर चीनी मिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगामी पेराई सत्र 2022-23 हेतु चीनी मिलों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान गन्ना समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक का प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य का भुगतान करना चीनी मिलों की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त, मेरठ राजेश मिश्र, उप चीनी आयुक्त, मेरठ डा. सुभाष सहित समस्त जिला गन्ना अधिकारी परिक्षेत्र मेरठ, चीनी मिलों के अध्यासी /यूनिट हेड उपस्थित रहे। राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक में चीनी मिल मवाना, नंगलामल, दौराला, सकौती, साबितगढ़, अनामिका एवं बुलन्दशहर का गन्ना मूल्य भुगतान शत-प्रतिशत होना पाया गया। शत-प्रतिशत भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को पेराई सत्र 2022-23 के प्रारंभ होने से पूर्व शत-प्रतिशत भुगतान अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें

Agricultural University Meerut : क्षेेत्रीय कार्यशाला में कृषकों केा किया सम्मानित, जनपद स्तरीय कृषि नीति बनाने पर दिया जोर

अन्यथा की स्थिति में समयान्तर्गत गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाए जाने की चेतावनी दी गई एवं राज्य मंत्री ने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों एवं चीनी मिलों के अध्यासी/यूनिट हेड को चीनी मिलों की मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। राज्य मंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके अच्छे कार्याे के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा नवजीवन योजना के अन्तर्गत सहकारी गन्ना विकास समितियों के पुनर्निर्माण व मरम्मत कार्याे पर भी समीक्षा की गयी साथ ही समस्त जिला गन्ना अधिकारियों को गन्ना समितियों में स्थापित फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध कृषि यंत्रों का प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिये गये।

Hindi News/ Meerut / sugarcane payment review meeting : बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना राज्यमंत्री की चीनी मिलों को सख्त चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो