scriptVIDEO: JNU Attack के विरोध में सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग | SP workers protest against JNU attack | Patrika News
मेरठ

VIDEO: JNU Attack के विरोध में सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग

Highlights

जेएनयू विश्वविद्यालय में हुए हमले के विरोध में कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन
सपा छात्र युवजन सभा के साथ सपाइयों ने अपना विरोध प्रकट किया
जेएनयू में छात्र-छात्राओं पर हमले के लिए केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

 

मेरठJan 08, 2020 / 07:08 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जेएनयू में हुए हमले (JNU Attack) के विरोध में कमिश्नरी चौराहे पर सपाइयों (SP Workers) ने अनोखा प्रदर्शन किया। सपाइयों ने गले में फांसी का फंदा और मुंह पर काली पट्टी बांधकर अनोखा प्रदर्शन (Protest) किया। प्रदर्शन के दौरान सपाइयों के हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर थे और वे मौन होकर चल रहे थे। सपाइयों ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमले के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। सपाइयों का कहना है कि जेएनयू में हमला केंद्र सरकार (Central Government) ने करवाया है।
यह भी पढ़ेंः पवन जल्लाद ने कहा- Nirbhaya के दरिंदों को फांसी देने पर मुझे मिलेगी बहुत शांति

सपा छात्र युवजन सभा के कार्यकर्ता और सपाइयों ने जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान युवक के गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था और मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था। मेरठ कालेज (Meerut College) के छात्रसंघ के नेता सम्राट मलिक ने कहा कि जेएनयू में बीते दिनों जो हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है। जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में गुंडे भेजकर छात्र-छात्राओं को पिटवाया जा रहा है। उनको खुलेआम हास्टल के भीतर से निकालकर पीटा जा रहा है। हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधकर घंटों मारपीट करते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस को जानकारी तक नहीं होती।
यह भी पढ़ेंः इतने कम दाम सुनकर उमड़ पड़ी भीड़, मिस्र की प्याज से महक रही रसोई

वरिष्ठ सपा नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। जिस समय हमलावर जेएनयू में मारपीट कर रहे थे, उस समय विश्वविद्यालय के गेट के बाहर दिल्ली पुलिस तैनात थी। पुलिस ने किसी को भीतर नहीं जाने दिया। इससे यह साबित होता है कि सब कुछ केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ है। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि पूरे देश के भीतर अराजकता का माहौल है। आरएसएस के लोग देश में फिर से आपातकाल लाना चाहते हैं। इस समय देश में आपातकाल जैसे ही हालात हैं।

Hindi News / Meerut / VIDEO: JNU Attack के विरोध में सपाइयों ने किया अनोखा प्रदर्शन, आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो