पुलिस ने रिसोर्ट को चारों ओर से घेर लिया। एसओजी और पुलिस की छापेमारी से रिसोर्ट में हड़कंप मच गया। पार्टी पूरी तरह से शबाब पर थी और कैसीनों के जुआ खेला जा रहा था। जुआ खिलाने के लिए विदेशी लड़कियों को बुलाया गया था। इस दौराना कैसीनो में दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड और अन्य राज्य के युवक मौजूद थे। मौके से टीम ने छह लाख रुपये, बड़ी संख्या में मोबाइल और दर्जनों गाड़ियां भी बरामद कीं। सभी से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।एएसपी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि इस रिसोर्ट में हाईप्रोफाइल जुआ खिलाया जाता है। जहां पर विदेशी लड़कियां भी आती हैं। टीम ने कार्रवाई की और फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान नौ लड़कियां और 34 युवक पकड़े हैं। पकड़े गए लोगों में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े लोग भी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : Encounter In Meerut : अंतराष्ट्रीय मोबाइल चोर गैग के दो बदमाश मेरठ एसओजी की गोली का शिकार छापेमारी के दौरान टीम को विदेशी शराब की बोतलें और हुक्का बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर काफी समय से जुआ खिलाया जा रहा था। थाना पुलिस को बिना बताए एसओजी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरे मामले पर देर रात तक एसएसपी खुद नजर बनाए हुए थे। एएसपी ने बताया कि फार्म हाउस के मालिक नवीन और कार्यक्रम कराने वाले कपिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में अभी तक की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।