एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इन दोनों त्यौहारों में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल की मांग की है। इसके अलावा जिलों में 40 कंपनी अतिरिक्त पीएसी की तैनात की जाएगी। खासतौर पर संवेदनशील जिलों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल ने बताया कि जोन के सभी जिलों को पहले से अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा प्रबंध को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
होली शुक्रवार को है और इसी दिन रंग खेला जाएगा। जबकि इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है। जुमे की नमाज इस बार शुक्रवार को और खास होगी क्योकि शब-ए-बरात पर्व भी है। यही कारण है कि पुलिस और प्रशासन को सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त तैयारी करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़े : Holi 2022 : सावधान ! होली पर नकली मावा बिगाड न दे सेहत, इस आसान तरीके से करें मावे की पहचान डीजीपी मुख्यालय की खास रणनीति के तहत प्रदेश भर में संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसी के साथ ही पुलिस गश्त में तेजी और जोन व रेंज के जिलों में बाजारों और घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस की पैदल गश्त अभी से तेज कर दी गई है। थाना स्तर से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाने लगी है। मिलीजुली आबादी वाले संवेदनशील इलाकों पर एलआईयू और अन्य खुफिया एजेंसियों ाके सतर्क किया गया है। वहीं सोशल मीडिया की मानीटरिंग बढ़ाई गई है। साइबर सेल ने ऐसे कई वाटसएप ग्रुपों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। जिन पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। किसी भी भ्रामक अथवा आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।