डाक कांवड़ियों का सर्वाधिक दबाव गढ़ रोड पर रहा। सुबह से ही मेरठ डाक कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हुआ तो देर शाम तक यह डाक कांवड़ियों के औघड़नाथ मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। डाक कांवड़ के चलते गढ़ रोड और दिल्ली रोड पर जाम भी लगा। पिछले 30 साल से लगातार कांवड लेकर आ रहे हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई थी जिसके कारण वे ब्रजघाट से कांवड़ लेकर आए थे। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि हरिद्धार से कांवड़ यात्रा शुरू करेंगे लेकिन इस बार भी पिछले साल की तरह यात्रा स्थगित हो गई। इस कारण वे बृजघाट से कांवड़ लाए हैं।