संगीत सोम के घर पर हुआ था हमला बुधवार देर रात मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम के माल रोड स्थित घर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहले तो हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर ताबड़तोड़ गाेलियां बरसाईं। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए भाग गए। इस घटना में एक चौंकाने वाली बात यह भी रही कि हमले के दौरान संगीत सोम की सुरक्षा में तैनात किसी भी सुरक्षाकर्मी की तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई गई। जबकि एक जवान गेट पर तैनात था। वहीं, माल रोड मेरठ के कैंट क्षेत्र में है। जहां पर सेना की सुरक्षा व्यवस्था रहती है। इसके बावजूद यह हमला होना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
रात भर जांच में जुटी रही टीम उधर, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। इस दौरान करीब 25मिनट तक विधायक की पायलट कार के नीचे हैंड ग्रेनेड पड़ा रहा। पुलिस भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। इसके बाद हमलावरों द्वारा फेंके गए हैंड ग्रेनेड की जांच की गई। इसमें पता चला कि यह हैंड ग्रेनेड तो पहले ही इदस्तेमाल हो चुका है और अब यही फुस्स बम है। मतलब बेकार हो चुका है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी की जान में जान आई। एसएसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि विधायक संगीत सोम की कोठी पर फेंका गया हैंड ग्रेनेड खाली मिला है। सिक्योरिटी रूम आैर मुख्य दरवाजे पर गोलियों के निशान मिले हैं। कैंट क्षेत्र व आसपास इनकी तलाश करार्इ गर्इ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड को जांच के लिए चंडीगढ़ या लुधियाना लैब में भेजा जाएगा।
फोरेंसिक टीम भी कर रही जांच वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस व सुरक्षा एजेंसी रात भर जांच में लगे रहे। गुरुवार सुबह भी फोरेंसिक टीम जांच में लगी हुई थी। खबर मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच रहे थे। घर के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात थे जबकि विधायक अंदर बैठे हुए थे।