Good News Rail Passenger प्रयागराज से मेरठ तक चलने वाली संगम एक्सप्रेस अब प्रयागराज से मेरठ होते हुए सहारनपुर तक जाएगी। इसकी घोषण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। बता दें कि पिछले 20 साल से प्रयागराज को पश्चिमी उप्र के जिलों से जोड़ने की मांग की जा रही है। प्रयागराज में हाईकोर्ट होने के कारण पश्चिमी उप्र के हजारों लोगों का प्रयागराज आना—जाना लगा रहता है। ऐसे में उनके पास मेरठ और गाजियाबाद से ही ट्रेन पकड़ने का विकल्प है।
मेरठ•Jul 21, 2022 / 09:34 am•
Kamta Tripathi
Good News Rail Passenger: प्रयागराज से चलने वाली संगम एक्सप्रेस का होगा सहारनपुर तक विस्तार
Hindi News / Meerut / Good News Rail Passenger: प्रयागराज से चलने वाली संगम एक्सप्रेस का होगा सहारनपुर तक विस्तार