यह भी पढ़ेंः
महिला अधिवक्ताओं ने कहा- हैदराबाद केस के आरोपियों को तालिबानी सजा मिलनी चाहिए, देखें वीडियो एबीवीपी के नेता उत्तम सैनी के साथ दर्जनों छात्र बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे। बीएसए के कार्यालय में न मिलने पर छात्रों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को सर्दी से बचाने के लिए निशुल्क स्वेटर बांटे जाने का बजट पास किया गया था। जिसके लिए प्रति स्वेटर लगभग दो सौ रुपए की राशि आवंटित की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वेटर की खरीद का टेंडर मनमाने तरीके से जारी करके बेहद खराब क्वालिटी के स्वेटर खरीदे गए। जिनकी कीमत मार्केट में लगभग सौ रुपए प्रति स्वेटर है। उन्होंने स्वेटर खरीद में भारी घोटाले का आरोप लगाते हुए इसमें लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इसी के साथ बीएसए को कॉल करके चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एबीवीपी के छात्र बीएसए कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।