यह भी पढ़ेंः
क्रिकेट के विवाद में पूर्व सांसद के भाई और बेटे की फायरिंग से दो घायल, क्षेत्र में दहशत, फोर्स तैनात पूर्व अध्यक्षों व पदाधिकारियों की ढूंढ़ पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली में हुई यूपी के पूर्व सांसदों व विधायकों के साथ प्रियंका गांधी ने इनसे पार्टी के उन नेताओं व कार्यकर्ताओं को ढूंढ़कर लाने के लिए कहा है, जो आठ से दस साल पहले तक एनएसयूआई, कांग्रेस सेवा दल, यूथ व अन्य प्रकोष्ठों के अध्यक्ष या उनकी कार्यकारिणी में शामिल रहे थे। यूपी में जिलास्तर पर इसकी ढूंढ़ मचवायी जा रही है। सूत्रों की मानें तो इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्होंने या तो कांग्रेस छोड़ दी है या अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के पुराने यूथ कार्यकर्ताओं को हर हाल में ढूंढ़कर लाने के लिए कहा है। प्रियंका गांधी ने साफ कहा है कि इन्हें मौका दिया जाएगा और पुराने मठाधीशों को किनारे किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
पलायन के लिए चर्चित रहे इस क्षेत्र से अब हुआ युवती का अपहरण, सांप्रदायिक तनाव मठाधीशों का होगा पत्ता साफ पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी ने अब तक की कवायद में ये तो साफ कर दिया है कि पार्टी के कर्मठ चेहरों को आगे लाया जाएगा और पार्टी में वर्षों से बने मठाधीशों को किनारे किया जाएगा। ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी में अच्छी पोजीशन दी जाएगी, जो सड़क पर रहे हैं और कांग्रेस को जोड़ने का काम करेंगे।