बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। मेरठ की जिला जेल में बंद बंदियों में तिरंगा बनाने को लेकर इस समय काफी उत्साह है। जिला कारागार के बंदी इन दिनों बड़े उत्साह से तिरंगा बना रहे हैं। जिला कारागार के बंदी देश की आजादी के 75 वर्ष के महाउत्सव में अपना योगदान देगें। बंदी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तिरंगा झंडा तैयार कर रहे हैं। मेरठ जिला जेल में की चाहरदीवारी के भीतर सुबह से ही सिलाई मशीनों की कमान कैदी संभाल लेते हैं और फिर पूरे दिन इन सिलाई मशीन की आवाज चाहर दीवारी के बाहर तक सुनाई देती है। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत कारागार में जितना तिरंगा झंडे का उत्पादन होगा। उनको गांव के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।