scriptराष्ट्रपति ने मेरठ की आरुषि और विनायक को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित | President conferred National Child Award to Aarushi and Vinayak | Patrika News
मेरठ

राष्ट्रपति ने मेरठ की आरुषि और विनायक को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित

Highlights

राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दोनों पुरस्कृत
24 जनवरी को पीएम से मुलाकात के बाद लंच करेंगे
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे

 

मेरठJan 22, 2020 / 09:53 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ (Meerut) के दो बच्चों ने लगातार दूसरे साल यूपी का मान बढ़ाया है। पिछले साल ईहा दीक्षित को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Child Award) से सम्मानित किया गया था तो इस साल भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मेरठ के दो बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा है। ये बच्चे हैं आरुषि शर्मा और विनायक बहादुर। बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति ने दोनों खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। दोनों खिलाड़ी दिव्यांग श्रेणी में शामिल हैं। इसमें इस सम्मान के साथ एक-एक लाख रुपए, एक-एक टैबलेट, पदक, प्रमाण-पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Career Tips: पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाएं चमकदार, इन बातों पर रखें फोकस

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के इस समारोह में आरुषि शर्मा और विनायक बहादुर को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। 23 जनवरी को दोनों राजपथ पर फूल ड्रेस रिहर्सल देखेंगे। फिर रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगे। 24 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद लंच करेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनेंगे। पिछले साल मेरठ की ईहा दीक्षित को भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आरुषि के पिता बालकिशन शर्मा ने कहना है कि लगातार दो साल मेरठ के तीन होनहारों को बाल राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बेहद गर्व की बात है। मूकबधिर विनायक बहादुर के माता-पिता भी मूकबधिर हैं। पुरस्कार समारोह में दोनों बच्चों के परिजन भी शामिल रहे।

Hindi News / Meerut / राष्ट्रपति ने मेरठ की आरुषि और विनायक को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो