मुंबई की एनजीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएचटीयू की टीम ने ब्रहमपुरी क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया में छापा मारा। इस दौरान चार युवतियों को बंधनमुक्त कराते हुए कोठा संचालिका और एक ग्राहक को पुलिस ने धर दबोचा। मुंबई और दिल्ली की एनजीओ रेस्क्यू फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी टीम को कबाड़ी बाजार में नाबालिग किशोरियों से जबरन वैश्यवृत्ति कराए जाने की सूचना मिल रही थी। एक सप्ताह तक बाजार मेें रेकी करने के बाद सूचना पुख्ता निकलने पर एनजीओ के सदस्यों ने सोमवार को सीओ ब्रहमपुरी को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एएचटीयू की एसआई लतेश वर्मा और ब्रहमपुरी पुलिस ने कबाड़ी बाजार स्थित कोठे पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर कोठे पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक कोठा संचालिका को पकड़ते हुए कोठे पर आए एक ग्राहक को भी गिरफ्तार किया। कोठे से चार युवतियों को बंधनमुक्त कराया गया। जिनमें दो नेपाल और दो राजस्थान की हैं।
नौकरी का झांसा देकर बैठा दिया जाता है कोठे पर
युवतियों ने बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर कोठे पर लाया गया और उनसे जबरन जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। पुलिस टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। वहीं, इन युवतियों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया।