scriptVIDEO: एडीजी आफिस के पास गोली मारने वालों को 7 दिन में भी नहीं पकड़ पायी पुलिस, व्यापारियों ने किया हंगामा | Police not caught shooters near ADG office | Patrika News
मेरठ

VIDEO: एडीजी आफिस के पास गोली मारने वालों को 7 दिन में भी नहीं पकड़ पायी पुलिस, व्यापारियों ने किया हंगामा

Highlights

हमलावर पकडऩे की मांग को लेकर व्यापारियों ने लगाया जाम
एक फरवरी की रात व्यापारी को दो युवकों ने मारी थी गोली
प्रदर्शनकारी व्यापारियों के पुलिस पर लापरवाही के आरोप

 

मेरठFeb 08, 2020 / 08:19 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ के मेडिकल क्षेत्र के जेल चुंगी पर शनिवार को व्यापारियों ने हंगामा करते हुए चौराहे पर जाम लगा दिया। व्यापारियों का आरोप था कि गत एक सप्ताह के बाद भी पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के हमलावरों को अभी तक नहीं पकड़ा है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेल चुंगी व्यापार संघ के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों ने रोड जाम करने का भी आरेाप लगाया।
यह भी पढ़ेंः किसानों ने मिलों में गन्ना देने से किया इनकार, योगी सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो

बता दें कि गत 1 फरवरी को एडीजी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार हमलावरों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग करने वाले हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमलावर फायरिंग के बाद जेल चुंगी की ओर भाग गए थी। हमलावरों ने जिस समय फायरिंग की उस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक कार में बैठने जा रहा था। एक गोली स्टोर संचालक के हाथ में लगी थी। उसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ेंः Today Gold Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में आया उछाल, आज इनकी रही ये कीमत

जेल चुंगी पर रहने वाले अजय अधाना उर्फ सोनू ने बताया कि उसका जेल चुंगी चौराहे पर हर्ष मेडिकल स्टोर हैं। देर रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर अपने भांजे मुकुल के साथ कार में सवार होकर घर जाने की तैयारी में था। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावार आए और उन्होंने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें से एक गोली उसके हाथ में लगी।

Hindi News / Meerut / VIDEO: एडीजी आफिस के पास गोली मारने वालों को 7 दिन में भी नहीं पकड़ पायी पुलिस, व्यापारियों ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो