scriptकिन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा | Police lathicharge on kinnars in meerut police station | Patrika News
मेरठ

किन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

खास बातें

मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र में हुआ था विवाद, थाने में आकर बढ़ गया
थाने में नहीं माने किन्नर तो पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज
कर्इ किन्नरों को चोटें आयी, अफसरों ने जानकारी से इनकार किया

मेरठJun 10, 2019 / 09:24 pm

sanjay sharma

meerut

किन्नरों के बीच क्षेत्र को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मेरठ। मेरठ के थाना लालकुर्ती में सोमवार को पुलिस का असली रूप देखने को मिला। थाने में किन्नरों के दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। दोनों पक्षों को पुलिस ने पहले तो समझाने की कोशिश की, लेकिन जब काफी समझाने के बाद भी दोनों पक्ष नहीं माने तो योगी की पुलिस अपने रूप में उतर आयी। थाने के भीतर ही पुलिसकर्मियों ने लाठियां हाथ में ली और टूट पड़े किन्नरों के ऊपर। जो किन्नर थोड़ी देर पहले तक पुलिस को दबाव में लेने की कोशिश कर रहे थे। वे पुलिस की लाठियां खाते ही जान बचाकर भागते नजर आए। वहीं दूसरे पक्ष के कुछ किन्नरों को पुलिस ने हिरासत ने थाने में बैठा लिया। किन्नरों पर पुलिस का लाठीचार्ज चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ेंः गेट पर रोकने के विवाद में सुभारती विश्वविद्यालय के बाउंसर की गोलियां बरसाकर हत्या, एक गंभीर घायल

meerut
दोनों पक्षों में क्षेत्र का मामला

मामला थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक का है। जहां बधाई लेने पहुंचे किन्नरों के दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। दोनों पक्षों ने सड़क पर ही अश्लील हरकतें शुरू कर दी। दोनों पक्ष आपस में एक-दूसरे के क्षेत्र में बधाई मांगने का आरोप लगा रहे थे। जानकारी थाना लालकुर्ती पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के किन्नरों को थाने ले आयी। थाने में भी दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए आैर अश्लील हरकतें और गाली-गलौज शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग आैर मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे

meerut
पुलिस ने किया लाठीचार्ज

थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की तो थाने में वे पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। सब्र खो चुके पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में ही डंडा संभाला और टूट पड़े किन्नरों के ऊपर। पुलिस का रुद्र रूप देख किन्नरों ने भागने में ही अपनी भलाई समझी। पुलिस के लाठीचार्ज से कई किन्नरों को चोटें आयी हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ रह रही थी युवती, परिजनों को घर में इस हाल में मिली तो मच गया कोहराम

यह भी पढ़ेंः रिहायशी इलाके में स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

meerut
अफसरों को इस बारे में नहीं पता

वहीं थाने में बंद किन्नरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गर्इ तो उनका कहना था कि उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। वहीं थाना लालकुर्ती पुलिस ने भी इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / किन्नरों के बीच इस बात को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, पुलिस ने थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो