scriptपुलिस का खेल: डाकैती को लूट में कर दिया तब्दील | Police game:Daka entered into loot | Patrika News
मेरठ

पुलिस का खेल: डाकैती को लूट में कर दिया तब्दील

खरखौदा में दस लाख का डाका, 15 दिन में तीसरी बार फिर बदमाशों का शिकार हुआ वेयरहाउस, तीनों घटनाओं को थाना पुलिस ने छिपाया

मेरठDec 14, 2017 / 05:27 pm

sanjay sharma

wire chor
मेरठ। खरखौदा थाना पुलिस की कार्यशैली से बदमाशों के हौसले बुलंद है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते ही बदमाशों ने 15 दिन में तीसरी बाद इस वायरहाउस को अपना शिकार बनाया। देर रात बदमाशों ने डकैती डाली और करीब सात घंटे इस वायरहाउस में तांडव मचाया। बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से डकैती डालने के बाद वायरहाउस में ही शराब की दावत उडाई।
वायरहाउस पर धावा
खरखौदा-उल्‍धन मार्ग पर ईएमसी कंपनी का वायरहाउस है। वायरहाउस में कंपनी का लाखों रूपये की कीमत का बिजली का तार व अन्य समान रखे हुए हैं। जिसकी सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारियों को कंपनी ने नियुक्त किया हुआ है। कंपनी इस इलाके में दो लाख बीस हजार केवी की लाइन बिछा रही है। देर रात छह बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से वेयरहाउस में घावा बोल दिया और गनमैन अजमल और शफीकुल निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने दोनों के मोबाइल लूट लिए और चौकीदारों से खाना बनाने को कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों की पिटाई कर डाली। इस दौरान बदमाशों ने करीब 2 हजार मीटर तार काटकर अपने साथ लाई गाडी में लाद लिया और सुबह करीब पांच बजे से पहले फरार हो गए। जाने से पहले दोनों गार्ड के हाथ पैर बांधकर खेत में डाल गए। सुबह ग्रामीणों की मदद से दोनों गार्ड बंधन मुक्त हुए और उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों ने जब थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस उल्टा गार्डों से सख्ती से पूछताछ करने लगी।
गार्डों से पूछताछ
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गार्डों के थाने ले आई और उनको डराने-धमकाने लगी कि किसी को इसकी जानकारी न दे। गार्ड का कहना है कि ये तीसरी बार है जब बदमाश आए और अपने साथ बिजली का तार काटकर ले गए। बदमाश डकैती डालकर दस लाख का बिजली का तार लूटकर ले गए हैं। एसओ खरखौदा प्रमोद कुमार का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Meerut / पुलिस का खेल: डाकैती को लूट में कर दिया तब्दील

ट्रेंडिंग वीडियो