खरखौदा-उल्धन मार्ग पर ईएमसी कंपनी का वायरहाउस है। वायरहाउस में कंपनी का लाखों रूपये की कीमत का बिजली का तार व अन्य समान रखे हुए हैं। जिसकी सुरक्षा के लिए दो बंदूकधारियों को कंपनी ने नियुक्त किया हुआ है। कंपनी इस इलाके में दो लाख बीस हजार केवी की लाइन बिछा रही है। देर रात छह बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से वेयरहाउस में घावा बोल दिया और गनमैन अजमल और शफीकुल निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल को बंधक बना लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गार्डों के थाने ले आई और उनको डराने-धमकाने लगी कि किसी को इसकी जानकारी न दे। गार्ड का कहना है कि ये तीसरी बार है जब बदमाश आए और अपने साथ बिजली का तार काटकर ले गए। बदमाश डकैती डालकर दस लाख का बिजली का तार लूटकर ले गए हैं। एसओ खरखौदा प्रमोद कुमार का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।