यह भी पढ़ेंः
Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल के दामों में मिली राहत, ये हैं आज के रेट पकडे़ गए लोग गाजियाबाद के डबल स्टोरी मोदीनगर निवासी दीपक शर्मा और मनीष हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रिंटेड और ब्लैंक फर्जी मार्कशीद बरामद की है। बरामद हुई मार्क शीट यूपी बोर्ड से लेकर देश के अन्य प्रदेशों के बोर्ड तक की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक हजारों मार्कशीट और डिग्रियों को बेचे जाने की बात कही हैं। ये लोग मार्कशीट और डिग्री के लिए 20 से 25 हजार रुपये तक वसूलते थे।
यह भी पढ़ेंः
दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को दिखाए वीडियो और चैट, आत्मदाह की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला पूछताछ में पता चला है कि लोग अपने को उच्च शिक्षित दिखाकर अच्छे घरों में रिश्ता करने के लिए भी आरोपियों से नकदी मार्कशीट खरीदते थे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपियों से मार्कशीट खरीदने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। जिससे उनको भी पकड़ा जा सके।