एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बुलेट चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य रमन उर्फ रोहन निवासी ग्राम बेरी झझर हरियाणा और विपिन उर्फ देशी निवासी बाफर जानी को गिरफ्तार किया गया है। वहींं विपिन का भाई सचिन, ऋषभ यादव निवासी लाल क्वार्टर रजबन बाजार और राहुल निवासी पांचली जानी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। विपिन और सचिन लंबे समय से वाहन चोरी का काम कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पिछले सात साल से उनका गिरोह काम कर रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़े यह गैंग दिल्ली, हरियाणा और यूपी में छह सौ से अधिक बुलेट बाइक चोरी कर चुका है। इस गैंग के दो शातिर बदमाश थाना परतापुर के हत्थे चढे हैं। इस गैंग के तीन सदस्य फरार हैं। गैंग को दो सगे भाई चला रहे थे। जिसमें से एक पकड़ा गया है, जबकि दूसरा फरार है। हरियाणा पुलिस को भी इस गैंग की तलाश थी। दरअसल, इस गैंग ने हरियाणा में वाहन चोरी की ज्यादातर घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अपनी गर्लफै्रंड को नेपाल घूमाने ले गया था।
अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए यह गैंग वाहन चोरी करता था। एक बुलेट को एक महीने चलाने के बाद बेच दिया करते थे। चोरी की बुलेट से यह गैंग गर्लफ्रेंड को लेकर मसूरी, देहरादून जैसे लैंसडाउन घूमाने ले जा चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 7 बुलेट, 1 अपाची, 1 पैशन बाइक, 1 स्पलेंडर, 1 स्कूटी, सीडी डिलक्स बाइक, 1 एक्टिवा, एक डिस्कवर समेत 16 वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिसकर्मियों की बुलेट कर चुके है चोरी पकड़े गए वाहन दिल्ली, हरियाणा और यूपी में कई पुलिसकर्मियों की बुलेट भी चोरी कर चुके हैं। यह गैंग दरोगा और कांस्टेबलों की बुलेट को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते थे। अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जो चोरी की बुलेट खरीदे थे।