scriptमिस्र से आयी भरपूर प्याज, एक किलो के दाम सुनकर खुश हो गए लोग | onions from Egypt people are happy in Meerut | Patrika News
मेरठ

मिस्र से आयी भरपूर प्याज, एक किलो के दाम सुनकर खुश हो गए लोग

Highlights

मेरठ के लोगों को सस्ती प्याज देने के लिए उठाया गया कदम
जिला प्रशासन को 20 टन प्याज लोगों के लिए उपलब्ध करायी
मिश्र से आयी प्याज, जिला प्रशासन बेचेगा 64 रुपये किलो

 

मेरठJan 07, 2020 / 10:52 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। प्याज (Onions) को लेकर अफरातफरी मची हुई है। मंडियों में प्याज कहीं दिखाई नहीं दे रही और दिखाई दे भी रही है तो उसके दाम सुनकर लोग खरीद नहीं रहे हैं। हफ्तेभर में प्याज के दाम 120 से 150 रुपये पर लोगों ने खरीदी है। लोगों को प्याज से राहत दिलाने के लिए मिश्र (Egypt) की प्याज मेरठ (Meerut) पहुंची है और जिला प्रशासन ने इसे बेचने के लिए सर्किट हाउस (Circuit House) में बेचने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: सर्द हवाएं चलने के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि प्याज के मूल्यों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा इजिप्ट से प्याज का आयात किया गया है, इसमें 20 टन प्याज जनपद मेरठ को दी गयी हैं। इस प्याज को जनपद मे 64 रूपये प्रति किलों के हिसाब से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रायरू देखने में आया था कि प्याज की अधिक किल्लत होने के कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद शासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेताओं ने जेएनयू में हमला बतायी गहरी साजिश, कहा- डंडे के दम पर लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्रदान की गयी इस 20 टन प्याज का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी, कर्मचारी कल्याण निगम, सहकारी समिति नंगलाशेखू मेरठ एवं जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद का कोई भी व्यक्ति सर्किट हाउस मेरठ में मंगलवार से 64 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद सकता

Hindi News / Meerut / मिस्र से आयी भरपूर प्याज, एक किलो के दाम सुनकर खुश हो गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो