यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: सर्द हवाएं चलने के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी, बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि प्याज के मूल्यों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा इजिप्ट से प्याज का आयात किया गया है, इसमें 20 टन प्याज जनपद मेरठ को दी गयी हैं। इस प्याज को जनपद मे 64 रूपये प्रति किलों के हिसाब से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रायरू देखने में आया था कि प्याज की अधिक किल्लत होने के कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद शासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ेंः
कांग्रेसी नेताओं ने जेएनयू में हमला बतायी गहरी साजिश, कहा- डंडे के दम पर लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश उन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्रदान की गयी इस 20 टन प्याज का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी, कर्मचारी कल्याण निगम, सहकारी समिति नंगलाशेखू मेरठ एवं जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद का कोई भी व्यक्ति सर्किट हाउस मेरठ में मंगलवार से 64 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीद सकता