scriptचीन की Mobile Company का बड़ा खेल आया सामने, भारत में 13 हजार फोन में चल रहा एक ही IMEI नंबर | one imei number in 13000 vivo mobile fir logged in meerut | Patrika News
मेरठ

चीन की Mobile Company का बड़ा खेल आया सामने, भारत में 13 हजार फोन में चल रहा एक ही IMEI नंबर

Highlights:
-चीन की कंपनी वीवो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
-मेरठ पुलिस व साइबर सेल जांच में जुटी
-फोन कंपनी के अधिकारियों से होगी बातचीत

मेरठJun 04, 2020 / 01:41 pm

Rahul Chauhan

addtext_com_mdm1nde5mtk4njc.jpg
मेरठ। आईएमईआई यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटी (IMEI)। एक तरह से मोबाइल की पहचान। कंपनी एक मोबाइल को एक आईएमईआई (International Mobile Equipment Identity) देती है। लेकिन एक आईएमईआई देशभर के करीब साढ़े 13 हजार मोबाइलों में चल रहा है। ये खुलासा मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच में हुआ है। दरअसल, चीन की वीवो कंपनी (VIVO Mobile) और उसके सर्विस सेंटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से कंपनी की भारी चूक है।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक के गनर के रूप में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने खुद को कार्बाइन से उड़ाया

जानकारी के अनुसार तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल प्रभारी प्रबल कुमार पंकज व साइबर एक्सपटर्स विजय कुमार को जांच का निर्देश दिया था। जांच में पाया कि आशाराम के मोबाइल बॉक्स पर जो आईएमईआई लिखा हुआ है, वह वर्तमान में मोबाइल में मौजूद आईएमईआई से अलग है। 16 जनवरी 2020 को सर्विस सेंटर मैनेजर ने जवाब दिया कि आईएमईआई नहीं बदली गई। चूंकि उस मोबाइल में जिओ कंपनी का सिम था। इसलिए साइबर सेल ने उक्त आईएमईआई टेलीकॉम कंपनी को भेजकर डाटा मांगा। वहां से रिपोर्ट आई कि 24 सितंबर 2019 को सुबह 11 से 11.30 बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों के 13557 मोबाइलों में यही आईएमईआई रन कर रहा है।
यह भी पढ़ें

अब सभी अस्पतालों में शुरू हुई कोरोना के चलते बंद पड़ी ये स्वास्थ्य सेवाएं

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ के कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर आशाराम के पास वीवो कंपनी का मोबाइल है। स्क्रीन टूटने पर उन्होंने 24 सितंबर 2019 को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित वीवो के सर्विस सेंटर पर मोबाइल दिया। बैट्री, स्क्रीन और एफएम बदलकर सर्विस सेंटर ने उन्हें मोबाइल दे दिया। कुछ दिन बाद डिस्प्ले पर एरर आना शुरू हो गया। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। जिस पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए।
एडीजी मेरठ जोन राजीव सबरवाल ने बताया कि एक शिकायत पर इस केस में जांच हुई। पता चला है कि एक ही आईएमईआई कई हजार मोबाइलों में चल रहा है। यह नियमों का उल्लंघन है। सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है। यदि उस आईएमईआई वाले मोबाइल से कोई अपराध हुआ तो हम अपराधी को पकड़ भी नहीं पाएंगे। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की जाएगी।

Hindi News / Meerut / चीन की Mobile Company का बड़ा खेल आया सामने, भारत में 13 हजार फोन में चल रहा एक ही IMEI नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो