यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: अब मेरठ में कोराेना से बचाव के लिए मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल बंद कहने को तो नौचंदी मेले के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बार नौचंदी मेले का आयोजन का जिम्मा नगर निगम के पास है। पिछली बार जिला पंचायत ने इसका आयोजन किया था। इस बार नौचंदी मेले के आयोजन के लिए नगर निगम के अधिकारी नौचंदी ग्राउंड का साफ-सुथरा करवा रहे हैं। नगर आयुक्त डा. अरविंद चौरसिया, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह समेत कई कई अफसर नौचंदी मेले की तैयारियों को लेकर फोकस कर रहे हैं और 22 मार्च को मेले के उद्घाटन की तैयारियां करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: कोरोना के कारण चिकित्सकों के अवकाश रद्द, किसी भी सूरत में नहीं छोड़ पाएंगे मुख्यालय उद्घाटन के बाद यहां बाहर से अस्थायी दुकानें आनी शुरू होती हैं और तब करीब डेढ़ महीने तक नौचंदी मेले में रौनक रहती है। अगर कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो नौचंदी मेला टल सकता है। नगर निगम सूत्रों की मानें तो यदि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो इसे कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। आने वाले कुछ दिनों में नौचंदी मेले का उद्घाटन और इसका शुरू होना कोरोना वायरस की सकियता पर टिका हुआ है। अगर इसका प्रकोप कम नहीं हुआ तो नौचंदी मेला टल जाएगा।