यह भी पढ़ेंः
पिछले साल के मुकाबले इस बार एेसी पड़ेगी सर्दी, मौसम वैज्ञानिकों ने बतार्इ इसकी यह वजह यह भी पढ़ेंः
‘तितली’ ने दिल की धड़कन पर बरपाया कहर, एक ही दिन में कर्इ गुना मरीज भर्ती होने पर चिकित्सक भी हैरत में रात का तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा लगातार बदलते मौसम के कारण तापमान में भी इस फर्क नजर आ रहा है। दीवाली से पहले इन दिनों सामान्य रात का तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, लेकिन 24 अक्टूबर बुधवार आैर 25 अक्टूबर गुरुवार की रात को तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इन तारीखों में सबसे कम तापमान रहने का रिकार्ड टूटा है। डा. शाही का कहना है कि तापमान में अभी से करीब पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर है, अभी यह सर्दी आैर बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि खासकर बुधवार सबसे सर्द रात रही आैर तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।