आज बहती नदी में उतरने जा रहे आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी ये चेतावनी उल्लेखनीय है कि बागपत की जिला जेल में 9 जुलाई को पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने हत्या के बादद पिस्टल को गटर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने गटर से पिस्टल के साथ दो मैगजीन और 22 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में तत्कालीन जेलर ने सुनील राठी के खिलाफ खेकड़ा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, रिटायर्ड सीओ जेएन सिंह, प्रदीप सिंह, विकास समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए हत्या कराने का आरोप लगाया था। इस हत्याकांड के बाद बागपत जेल में सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए तो हत्यारोपी सुनील राठी को यूपी के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां शिफ्ट करने का सुनील राठी ने विरोध करते हुए खाना तक छोड़ दिया था। इसके बाद प्रशासन ने उसे फतेहगढ़ से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया।
‘योगीराज में मंत्री पी रहे हैं देसी ठर्रा और बड़े अधिकारी अंग्रेजी शराब के नशे में मदहोश’, देखें वीडियो- फिलहाल सुनील राठी तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में पुलिस ने नेताओं समेत जेल बंद बंदियों और जेल अधिकारियों समेत 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी को ही इस हत्याकांड में आरोपी बनाया है। विवेचक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि सुनील राठी पर ही आरोप तय हुए हैंं। अन्य किसी आरोपी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसलिए उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। सप्ताहभर में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।