मालूम है कि 9 जुलाई को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की जिला कारागार में कुख्यात सुनील राठी ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से पिस्टल, दो मैगजीन, 22 कारतूस बरामद किए थे। उस दौरान योगी सरकार ने जेल अधीक्षक समेत तीन को निलबिंत कर दिया था। सुनील राठी पर इस मामले में 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अब इस मामले में खेकड़ा पुलिस ने सुनील राठी के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दायर कर दिया है। 25 आर्म्स एक्ट के मामले में 15 अक्टूबर को राठी की कोर्ट में पेशी होनी थी। यह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में पुलिस ने सुनील राठी को ही आरोपी बनाया है। खेकड़ा पुलिस ने बताया कि कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। जिसमें बताया गया है कि बजरंगी की हत्या जिस पिस्टल से होना बताया गया है, उससेे गोली नहीं चली थी। जांच रिपोर्ट ने साफ कर दिया बजरंगी को किसी दूसरी पिस्टल से गोली मारी गई थी। अब गोली मारने वाली पिस्टल की दोबारा से जांच शुरू कर दी गई है। सवाल यह भी है कि जिस पिस्टल से जेल में बजरंगी की हत्या हुई थी। वह पिस्टल कहा गई।
उलझा है बजरंगी हत्याकांड जेल में हुई डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामला उलझा हुआ है। चार्जशीट में पुलिस ने सुनील राठी को आरोपी बनाया है। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि बजरंगी की हत्या किसके कहने पर हुई है। उस दौरान सामने आया था कि सुनील राठी की बजरंगी से कोई रंजिश नहीं थी।