scriptCCSU Meerut : सीसीएसयू के छात्र बोले धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी, खुशियों से छलकीं आंखें | MP Kanta Kardam distributed tablets to students in Meerut CCSU | Patrika News
मेरठ

CCSU Meerut : सीसीएसयू के छात्र बोले धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी, खुशियों से छलकीं आंखें

CCSU Meerut मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद कांता कर्दम द्वारा छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं के हाथ में टेबलेट आया तो उनकी आंखों में खुशियों के आंसू आ गए और छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद बोला। इस दौरान सैकड़ों छात्रों को टेबलेट बांटे गए।

मेरठSep 04, 2022 / 08:46 am

Kamta Tripathi

CCSU Meerut : टेबलेट हाथ में आया तो छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बोला धन्यवाद, खुशियों से छलकीं आंखें

CCSU Meerut : टेबलेट हाथ में आया तो छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को बोला धन्यवाद, खुशियों से छलकीं आंखें

CCSU Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग एवं मनोविज्ञान विभाग ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के निर्दशन, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता एवं प्रोफेसर वाई विमला की अध्यक्षता में संयुक्त रुप से टेबलेट, वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांता कर्दम जी,प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर वाई विमला, धीरेंद्र कुमार वर्मा, कुलसचिव , डॉ लक्ष्मण नागर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कांता कर्दम ने कहा कि कोरोना काल के बाद डिजिटाइजेशन हर वर्ग की जरूरत हो गई थी। ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे स्मार्टफोन एवं टेबलेट लेने में सक्षम नहीं थे। इस बात को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंतन किया एवं इस योजना का शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के हर युवा को डिजिटली स्मार्ट करना था उन्होंने कहा प्रदेश के हर यूजी व पीजी के युवाओं को स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण होगा। इसलिए जो वंचित रह गए हैं वह चिंतित ना हो।
प्रोफेसर वाई विमला ने कहा की वर्तमान समय में मोबाइल, टैबलेट आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती। लेकिन इसका सदुपयोग होना चाहिए। प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने बताया कि टेबलेट का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी किया जा सकता है। राज्य सरकार की यह एक अच्छी पहल है। धीरेंद्र कुमार वर्मा जी ने राज्य सरकार की इस योजना को विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि इस योजना का नाम अब स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना हो गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ लक्ष्मण नागर ने बताया राज्य सरकार की यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में कारगर साबित होगी। जिससे युवाओं के जीवन में तरक्की की नई उड़ान शुरू होगी।

यह भी पढ़ें

Gold Rate Today : आज सोने की कीमत जान हो जाएंगे हैरान,जेवर खरीदने में ना करें देर

मनोविज्ञान के प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि आज के युग में टेबलेट व स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है।डॉ दिनेश पवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रीति सेमवाल ने किया टेबलेट पाकर छात्र काफी खुश हुए एवं राज्य सरकार का धन्यवाद दिया।इस मौके पर इंजीनियर प्रवीण कुमार जी, मितेन्द्र कुमार जी ,डॉ अजय शुक्ला, डॉ प्रीति, डॉक्टर अश्वनी शर्मा,डॉक्टर दिलशाद अली, डॉक्टर अंजली मलिक, डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा, डॉ कपिल स्वामी राजेश ,पुनीत ,जमील व अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / CCSU Meerut : सीसीएसयू के छात्र बोले धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी, खुशियों से छलकीं आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो