scriptसांसद जयंत चौधरी का खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, रालोद देगी भाजपा को टक्कर | MP Jayant Chaudhary said that RLD will contest Khatauli assembly by-election | Patrika News
मेरठ

सांसद जयंत चौधरी का खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, रालोद देगी भाजपा को टक्कर

Khatauli assembly by-election कवाल कांड में खतौली के विधायक विक्रम सैनी के दोषी पाए जाने पर उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। जिसके बाद खतौली विधानसभा सीट खाली हो गई है। खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान भी हो चुका है। ये उपचुनाव आगामी 5 दिसंबर को होगा। वहीं खतौली उपचुनाव को लेकर रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बागपत में बड़ा ऐलान किया है। सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद खतौली विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगा।

मेरठNov 08, 2022 / 06:53 pm

Kamta Tripathi

सांसद जयंत चौधरी का खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, रालोद देगी भाजपा को टक्कर

सांसद जयंत चौधरी का खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, रालोद देगी भाजपा को टक्कर

Khatauli assembly by-election खतौली विधानसभा उपचुनाव में अगर रालोद अपना प्रत्याशी उतारता है तो मुकाबला काफी रोचक होगा। आज बागपत पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी भी मैदान में होगा। सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि मैनपुरी और रामपुर में सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा जाएगा। जबकि खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद के सिंबल पर चुनाव होगा।

सांसद चौधरी जयंत सिंह बागपत में वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बागपत पहुंचने पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। उप्र निर्वाचन आयोग ने खतौली विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। खतौली विधानसभा उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा। जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी। खतौली विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी। खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसके बाद से खतौली में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। खतौली विधानसभा सीट पर इस समय सभी दलों की नजरें टिकी हैं।

यह भी पढ़ें

Review Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी


एक तरफ भाजपा के विक्रम सैनी की सदस्यता चली गई तो दूसरी ओर सियासी बिसात भी बिछने लगी है। सैनी की रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह पर की गई टिप्पणी के बाद रालोद नेताओं ने अब खतौली में डेरा डाल दिया है। खतौली में आगामी 15 नवंबर को रालोद अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी का रोड शो भी है। इस पूरे मामले में भाजपा नेता भी नजर रखे हुए हैं।

Hindi News / Meerut / सांसद जयंत चौधरी का खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान, रालोद देगी भाजपा को टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो