scriptवेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना | Monsoon coming after 25 June in West UP says Meteorological Department | Patrika News
मेरठ

वेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

इस जिले में नया रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रहा पारा

मेरठJun 13, 2018 / 02:53 pm

sanjay sharma

meerut

वेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

मेरठ। लू के साथ उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हालात यह है कि इस भीषण गर्मी के चलते लोग दस बजे से ही घरों में कैद हो रहे हैं। पिछले दिनों हुई आंधी-बारिश के बाद तापमान गिरावट होने पर लोगों ने राहत की सास ली थी। लेकिन लोगों को ये राहत अधिक दिनों तक न मिल सकी और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो यह गर्मी अभी ऐसे ही लोगों का पसीना निकालती रहेगी। 25 जून के बाद वेस्ट यूपी में मानसून आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और…

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ आवाज उठाने का मतलब है बेहद खौफनाक, पूरा मामला है यह

यहां 41 डिग्री तक पहुंच गया तापमान

पश्चिम उप्र के जिलों में पारे ने उछाल लेना शुरू कर दिया है। ऐसी ही मौसम रहा तो जून पिछले 5 साल में सर्वाधिक गर्म महीना साबित होगा। पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं ने आग बरसनी शुरू कर दी हैं। मेरठ में पिछले दो दिन से पारा लगातार ऊपर की ओर बढता जा रहा है। बुधवार यानी आज दिन में 12 बजे तक शहर का तापमान 41 डिग्री को पार कर गया था। जिस तरह से गर्मी ने कहर मचाया हुआ है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि जून माह में मेरठवासियों को भीषण गर्मी से कोई राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

25 जून के बाद आएगा अच्छा मानसून

केंद्रीय मौसम विभाग ने इस बार बरसात में अच्छे मानसून के संकेत दिए थे। मौसम विभाग की इस सूचना से लोगों में खुशी थी, लेकिन मौसम विभाग की इस जानकारी पर गर्मी ने पानी फेर दिया और अब मानसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद फिलहाल ना के बराबर है। मंगलवार अब तक जून का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। वैसे इससे पहले पारा मई माह की 22 तारीख को 43.2 डिग्री पर जाकर रिकार्ड बना चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में मेरठ का तापमान 45 डिग्री तक भी जा सकता है। मौसम विभाग ने 25 जून के बाद मानसून आने की संभावन जतार्इ है।

Hindi News / Meerut / वेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो