यह भी पढ़ें-
सावधान: लॉकडाउन में छूट मिलते ही बढ़ने लगे कोरोना मरीज, मुजफ्फरनगर में 12 ताे सहारनपुर में 8 नए मामले आए दरअसल, यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बंदर पेड़ पर बैठकर सैंपल कलेक्शन किट को चबा रहा है। इस बारे में मेडिकल के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग का कहना है कि उनके पास भी इस तरह का वीडियो आया था, जिसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है। उन्होंने पड़ताल के लिए प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान को इसे भेजा था। वहीं डॉ. धीरज बालियान का कहना है कि लैब टेक्नीशियन ने उन्हें यह जानकारी दी थी कि बंदर ने स्वास्थ्यकर्मियों से सैंपल छीनकर ले गए थे। उन्होंने किट फाड़कर सैंपल नष्ट कर दिए थे। बाद में दोबारा मरीजों के सैंपल लिए गए।
बता दे कि मेडिकल काॅलेज में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। बंदर मेडिकल वेस्ट भी नहीं छोड़ते उसको भी खा जाते हैं। इसके लिए कई बार मेडिकल प्राचार्य ने प्रशासन और नगर निगम के अलावा वन विभाग को भी लिखा, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ये बंदर इतने खतरनाक और खूंखार हैं कि कई बार लोगों को काट भी चुके हैं। बंदरों द्वारा कोरोना सैंपल कलेक्शन किट को इस तरह से छीनकर ले जाना मेडिकल प्रशासन की गंभीर लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि उन सैंपल के संपर्क में कोई व्यक्ति नहीं आया है। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि कहीं बंदर तो संक्रमित नहीं हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।