यह भी पढ़ेंः
शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, इस बार होगी ये खास व्यवस्थाएं यह भी पढ़ेंः
यूपी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग में शामिल होगा इस कोतवाल का पाठ्यक्रम सरधना की ठाकुर चौबीसी के लिए महत्वपूर्ण दावा किया जा रहा है कि इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार के करीब एक दर्जन से अधिक मंत्री शिरकत करेंगे। इसके अलावा ये पार्टी सरधना की ठाकुर चौबीसी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। सरधना की ठाकुर चौबीसी के लोग भी इस पार्टी की तैयारी में जुटे हुए हैं। अधिकतर निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं, जो कार्ड बच गए हैं उन्हें भी पहुंचाया जा रहा है। पार्टी में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सरधना नगर व देहात क्षेत्र के अलावा ठाकुर चौबीसी में भी मैंगो पार्टी के निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
हरियाली का सचः पिछले दस साल में यहां इतने वन काटे गए, सुनकर होश खो बैठेंगे 30 बीघा जमीन में होगी पार्टी विधायक संगीत सोम की आम पार्टी करीब तीस बीघा जमीन में होगी। इसके लिए विधायक के फार्म हाउस की जमीन को समतल किया गया है और उसमें टेंट लगाए गए हैं। इसमें 20 हजार खाट बिछाई गई हैं, हर खाट के पास एक हुक्का रखा गया है। विधायक संगीत सोम पार्टी की तैयारियों का जायजा खुद ले रहे हैं। इसके लिए वह एक सप्ताह से सरधना में ही कैंप किए हुए हैं। ग्रामीणों के लिए खाट पर बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
विपक्षी दलों की भी पार्टी पर नजर इस मैंगो पार्टी पर बीजेपी के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं की नजर भी टिकी हुई है। इसलिए संगीत सोम भी इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। संगीत सोम के विपक्षियों में सपा के अतुल प्रधान और बसपा के याकूब कुरैशी भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो विधायक की इस आम पार्टी में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैं।