scriptअच्छी बारिश के लिए अभी इतने घंटे आैर करना पड़ेगा इंतजार, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना | meteorological department said good monsoon rain after 48 hours | Patrika News
मेरठ

अच्छी बारिश के लिए अभी इतने घंटे आैर करना पड़ेगा इंतजार, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

मानसूनी बारिश नहीं होने से फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा
 

मेरठJul 07, 2018 / 08:13 am

sanjay sharma

meerut

अच्छी बारिश के लिए अभी इतने घंटे आैर इंतजार करना पड़ेगा, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

मेरठ। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नर्इ संभावना जतार्इ है। पिछली बार बारिश तो हुर्इ, लेकिन उस तरह नहीं, जिस तरह की संभावना जतार्इ गर्इ थी। यह प्रदूषण आैर पर्यावरण मेंं बदलाव के कारण एेसा हो रहा है। मानसून की बारिश अभी उस तरह से शुरू नहीं हुर्इ है, जबकि पहले जुलार्इ के महीने में मानसून की भरपूर बारिश होती थी। अब मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र में मानसूनी बारिश होने की फिर संभावना जतार्इ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जल्द ही तेज बारिश इन क्षेत्रों में होने जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी हुए इस धार्मिक यात्रा पर गंभीर तो अफसरों में मची अफरातफरी

यह भी पढ़ेंः हरियाली का सचः विकास के नाम पर भेंट चढ़ गया यहां का हरा-भरा वातावरण, ताजी हवा के लिए तरस रहे लोग

दो दिन बाद कभी भी बारिश

पिछले तीन दिन से वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी हुर्इ है। सोमवार को इन क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुर्इ थी, लेकिन इसके बाद से यहां बारिश नहीं हुर्इ है। गर्मी आैर उमस के कारण अभी दो दिन तक तापमान आैर बढ़ने की संभावना है। एेसे में अधिकतम तापमान 36डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि मौसम में उतार-चढ़ाव चल रहा है, जिसके कारण कम से कम दो दिन अच्छी बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि बारिश के लिए नौ जुलार्इ तक इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के छात्रों को दी यह खास सुविधा, हर साल इससे लाखों बच्चों को होगा फायदा

बारिश नहीं होने से ये परेशानी

वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र में बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी तो झेलनी पड़ ही रही है, साथ ही कर्इ तरह की परेशानी भी उठानी पड़ रही है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो इस समय बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। गन्ना, चारा, धान, लौकी, तोरी समेत कर्इ फसलों के लिए बारिश बहुत जरूरी हो गर्इ है। इसके अलावा वेस्ट यूपी-एनसीआर क्षेत्र में लाेग बिजली कटौती से भी जूझ रहे हैं। गर्मी में बिजली की काफी मांग बढ़ जाती है। कम उत्पादन आैर ज्यादा मांग के कारण बिजली विभाग को कटौती करनी पड़ रही है। यह कटौती करीब पांच से छह घंटे की है। विभागीय अफसरों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक बेहतर आपूर्ति नहीं दी जा सकती। बारिश होने के बाद लोगों को अच्छी बिजली मिलेगी।

Hindi News / Meerut / अच्छी बारिश के लिए अभी इतने घंटे आैर करना पड़ेगा इंतजार, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो