यह भी पढ़ेंः
शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में यह भी पढ़ेंः
योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी गुरुवार से लगातार चार दिन बारिश मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबादी और हवा में नरमी के कारण पारा पांच डिग्री नीचे आ गया था। सुबह के समय से ही बादलों की सूरज के साथ आंख मिचौली ने मौसम को खुशगवार बना दिया था। बुधवार को सुबह को भी मौसम में कुछ इस तरह की मिजाजी दिखी। बुधवार को भी सुबह के समय जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो आने वाले चार दिनों में मानसून अपनी तेजी दिखाएगा। जिससे वेस्ट यूपी के अलावा प्रदेश में भी जमकर बारिश होने की संभावना है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार 28 जून यानी गुरुवार से एक जुलाई तक वेस्ट यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपपत समेत अन्य जनपदों में जोरदार बारिश की संभावना जतार्इ है।