scriptमौसम विभाग ने जतार्इ संभावना, यहां होगी लगातार इतने दिन बारिश, बस कुछ घंटे करें इंतजार | meteorological department expected monsoon rain just 24 hours | Patrika News
मेरठ

मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना, यहां होगी लगातार इतने दिन बारिश, बस कुछ घंटे करें इंतजार

वेस्ट यूपी के कर्इ जनपदों में होने जा रही झमाझम बारिश

मेरठJun 27, 2018 / 11:38 am

sanjay sharma

meerut

मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना, यहां होगी लगाातार इतने दिन बारिश, बस कुछ घंटे करें इंतजार

मेरठ। भीषण गर्मी और चिपचिपाती हवा के बीच हर कोई भगवान से यही कह रहा है कि जल्द से जल्द बरसात हो, अभी इसके लिए आपको अभी कुछ घंटे आैर इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। देश के दक्षिण और उत्तर पूर्व के राज्यों में तो लोगों को गर्मी से राहत मिल ही गई है। वेस्ट यूपी में भी लोगों को अगले कुछ घंटों में भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विज्ञानी कपिल मल्होत्रा के अनुसार वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी

गुरुवार से लगातार चार दिन बारिश

मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबादी और हवा में नरमी के कारण पारा पांच डिग्री नीचे आ गया था। सुबह के समय से ही बादलों की सूरज के साथ आंख मिचौली ने मौसम को खुशगवार बना दिया था। बुधवार को सुबह को भी मौसम में कुछ इस तरह की मिजाजी दिखी। बुधवार को भी सुबह के समय जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो आने वाले चार दिनों में मानसून अपनी तेजी दिखाएगा। जिससे वेस्ट यूपी के अलावा प्रदेश में भी जमकर बारिश होने की संभावना है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार 28 जून यानी गुरुवार से एक जुलाई तक वेस्ट यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपपत समेत अन्य जनपदों में जोरदार बारिश की संभावना जतार्इ है।

Hindi News / Meerut / मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना, यहां होगी लगातार इतने दिन बारिश, बस कुछ घंटे करें इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो