यह भी पढ़ेंः
एसपी सिटी ने सादी वार्दी में सट्टे में पैसा लगाकर बुला ली फोर्स, सट्टेबाजों ने होटल के पीछे फेंकने शुरू किए नोट, आैर फिर… पकड़ी गर्इ अरुणाचल प्रदेश की ‘क्रेजी रोमियाे’ मेरठ में भी एक बड़े तस्कर ने तस्करी करने का नया फंडा इजाद किया है। वह फलाें की पेटियों के बीच अरूणाचल प्रदेश से ‘क्रेजी रोमियो’ को लाता था। करीब छह महीने में उसने अरूणाचल प्रदेश से 18 बार ‘रोमियो’ को मेरठ में लाकर बेचा, लेकिन उसकी चालाकी अधिक दिन तक नहीं चली। पोल खुली तो पकड़ा गया। शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्इवार्इ करते हुए सरधना पुलिस ने कैंटर में लदी अवैध अंग्रेजी शराब ‘रोमियो’ की 101 पेटी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी फलों की पेटियों के पीछे छिपाकर शराब की पेटियां मेरठ लाते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
101 पेटियां देखकर पुलिस भी हैरान शनिवार को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुल्हैड़ा चौकी की पुलिस ने कालन्द-छुर गांव के बीच जंगल में छापा मारा। पुलिस को देख जंगल में खड़े कैंटर से उतरकर एक युवक फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे बिट्टू पुत्र विनोद और गौरव पुत्र जयप्रकाश निवासीगण छुर को दबोच लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर फलों की खाली टोकरियों के पीछे छिपाकर रखी गई शराब की 101 पेटियां बरामद होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि सभी पेटियों में अरूणाचल मार्का अंग्रेजी शराब ‘क्रेजी रोमियो’ के पव्वे बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी छह माह से बाहरी राज्यों से शराब लाकर क्षेत्र में शराब तस्करी कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: बैंक मैनेजर के घर पर लोन की जानकारी के बहाने पहुंचे बदमाशों ने किया डकैती का प्रयास, शोर मचाने पर पुत्र को गोली मारकर फरार जबरदस्त मुनाफा पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश से वे 25 रुपये का पव्वा लाते है और मेरठ में लाकर उसको 70 रुपये का होलसेल में बेचते हैं। यानी एक पव्वे पर दो गुने से अधिक का लाभ लेते थे। पुलिस तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।