scriptMeerut Building Collapse: मेरठ में भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दर्जन भर से अधिक लोग मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू | Meerut News: A three-storey building collapsed in Meerut, more than a dozen people trapped in the debris, rescue operation underway | Patrika News
मेरठ

Meerut Building Collapse: मेरठ में भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दर्जन भर से अधिक लोग मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू

Meerut Building Collapse: मेरठ में एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी है। इसमें लगभग एक दर्जन लोगों के दबने की खबर सामने आ रही है। कुछ मवेशी के भी दबे होने की सूचना है।

मेरठSep 14, 2024 / 08:32 pm

Prateek Pandey

Meerut Building Collapsed
Meerut Building Collapse: मेरठ में हुए इस हादसे में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। धाराशाई होने वाले मकान मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मकान के नीचे डेयरी चलाई जा रही थी।

भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस मकान में 12 से ज्यादा लोग और मवेशी मलबे में दबे होने की सूचना है। राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है। हादसा मेरठ की जाकिर कॉलोनी का है। 
meerut building collapsed
हादसे के बाद मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे चुके हैं। राहत और बचाव के काम के लिए आस-पास के लोग भी पहुंचे हैं। आगे की सूचना मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी। 

Hindi News/ Meerut / Meerut Building Collapse: मेरठ में भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, दर्जन भर से अधिक लोग मलबे में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन चालू

ट्रेंडिंग वीडियो