पहले ओपी शर्मा को दिया था टिकट मेरठ से कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया था। हरेंद्र अग्रवाल बाबू बनारसी दास के बेटे हैं। बाबू बनारसी दास 28 फरवरी 1979 से 17 फरवरी 1980 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। बुलंदशहर जिले में जन्मे बाबू बनारसी दास स्वतंत्रता सेनानी भी रह चुके हैं। उनके बेटे हरेंद्र अग्रवाल मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। काफी लंगबे समय से वह मेरठ में रह रहे हैं। कांग्रेस ने मेरठ से पहले डॉ. ओपी शर्मा काे टिकट दिया था लेकिन बाद पार्टी ने हरेंद्र अग्रवाल को मौका दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कांग्रेस ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्योंकि भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल भी वैश्य हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि हरेंद्र अग्रवाल भाजपा के वोट काटेंगे लेकिन रिजल्ट में ऐसा हो न सका।
यह है स्थिति मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने गठबंधन के उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को शिकस्त दी है। अगर बात हरेंद्र अग्रवाल की करें तो उन्हें काफी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र अग्रवाल की जमानत जब्त हो सकती है।