scriptBig Breaking: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी के इस जिले का जवान, खबर सुनते ही पत्‍नी हुई बेहोश | Meerut Army Jawan Martyr In Pulwama Encounter With Millitant | Patrika News
मेरठ

Big Breaking: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी के इस जिले का जवान, खबर सुनते ही पत्‍नी हुई बेहोश

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सेना और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के मेजर समेत चार जवान

मेरठFeb 18, 2019 / 01:37 pm

sharad asthana

meerut

Big Breaking: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी के इस जिले का जवान, खबर सुनते ही पत्‍नी हुई बेहोश

मेरठ। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सेना अौर सुरक्षाबलाें ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार देर रात को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में ही सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सेना के मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए जबक‍ि एनकाउंटर में पुलवामा हमले के मास्‍टरमाइंड गाजी रशीद को भी मार गिराया गया है। मुठभेड़ में शहीद हुआ सेना का एक जवान मेरठ का रहने वाला था। उसकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: पुलवामा हमले के बाद यूपी के इस जिले में सेना के जवान पर युवकों ने किया हमला, पुलवामा में है तैनात

सेना ने चलाया अभियान

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमला हुआ था। उसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने घाटी में अतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। रविवार रात को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सेना के मेजर डीएस डॉन्डियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह शहीद हाे गए। जबक‍ि सिपाही गुलजार अहमद घायल हो गए। मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर व जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

Pulwama Attack इस नेता ने दिया बड़ा बयान, हमले के लिए मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, असली वजह भी बताई, देखें वीडियो

सोमवार सुबह तक चली मुठभेड़

रविवार रात को शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह तक चली। इसमें शहीद हुए सिपाही अजय कुमार मेरठ के रहने वाले थे। शहीद अजय कुमार मोदीनगर से सटे जानी ब्लॉक के बसा टीकरी गांव के निवासी थे। उनके पिता का नाम वीरपाल है। अजय कुमार की शहादत की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, तो घर में कोहराम मच गया। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबक‍ि उनकी पत्‍नी डिंपल पति की शहादत की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं। वहीं,खबर मिलते ही घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Hindi News / Meerut / Big Breaking: पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी के इस जिले का जवान, खबर सुनते ही पत्‍नी हुई बेहोश

ट्रेंडिंग वीडियो