यह भी पढ़ें-
रेप पीड़िता बन चुकी थी मां, आरोपी 26 महीने से था जेल में बंद, बच्चे की DNA रिपोर्ट देख हर कोई हैरान बता दें कि कपसाड़ गैंगरेप और हत्या के चार में से दो आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशी पर ले जा रही थी। इसी दौरान मुख्य आरोपी लखन और उसका साथी विकास पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस की पिस्टल से ही पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने मेरठ रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी लखन के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी तुरंत मौके पर रुक गया। घायल लखन को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं दूसरे आरोपी विकास को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ये था मामला दरअसल, कपसाड़ गांव में एक टॉवर के पास बने खंडहरनुमा मकान में दसवीं की एक छात्रा को चार युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने किशोरी को जहरीला पदार्थ पिला दिया था। बदहवास हालात में घर पहुंची किशोरी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पीड़ित छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की गांव में ताबड़तोड़ दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी।