बड़ी खबरः UP में अब मंत्री, नेता और सरकारी अफसर प्राइवेट अस्पतालों में नहीं करा सकेंगे इलाज !
गठबंधन का रोड मैप पूरा, सिर्फ घोषणा है बाकी
सपा और बसपा के गठबंधन के बारे में जब पत्रिका संवाददाता केपी त्रिपाठी ने सपा के प्रधेशाध्यक्ष नरेश उत्तम से इस बारे में बात की तो उन्होंने पत्रिका को बताया कि गठबंधन का रोड मैप पूरा हो चुका है। इस पर दोनों दलों के शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है। सपा और बसपा के गठबंधन की घोषणा भर बाकी है। बाकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। सीटों को लेकर जो मतभेद दोनों तरफ उभर रहे थे या मीडिया ने गलतफहमी पैदा की थी। वह भी दूर कर ली गई है। महागठबंधन के भविष्य के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी बात सिर्फ सपा और बसपा के गठबंधन की हो रही है। महागठबंधन के बारे में वे कुछ नहीं बता सकते।
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के होश उड़ाने वाले इस नेता ने किया बड़ा ऐलान, अब कभी नहीं लड़ेंगे चुनाव
गठबंधन हुआ तो प्रदेश से भाजपा हो जाएगी साफः बसपा
वहीं, बसपा के पश्चिम उप्र के को-ऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने पत्रिका को बताया कि हमने चुनावी तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है। गठबंधन के बारे में तो बहन जी ही अंतिम फैसला लेंगी। उनका आदेश है कि पश्चिम के सभी जिलों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क का काम करें और पार्टी की नीतियों और भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में जनता को बताएं। लिहाजा, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह काम शुरू कर दिया है। बसपा गांव और देहात में लोगों से संपर्क कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो यह भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा। बसपा प्रदेश से पूरी तरह साफ हो जाएगी।