scriptweather forecast : दशहरे के दिन इन शहरों में होगी हल्की बूंदाबांदी, ठंडी हवा के बीच सोमवार दिन की शुरूआत | light drizzle in these cities on Dussehra with Meerut | Patrika News
मेरठ

weather forecast : दशहरे के दिन इन शहरों में होगी हल्की बूंदाबांदी, ठंडी हवा के बीच सोमवार दिन की शुरूआत

Meerut weather forecast रात में ठंड और दिन में गर्मी,जी हां कुछ इस तरह के मौसम का हाल इस समय मेरठ का है। लोगों को दिन में हल्की गर्मी तापमान बढ़ने के कारण झेलनी पड़ रही है। जबकि रात में तापमान कम हो रहा है। आज सोमवार को मेरठ में सुबह की शुरूआत ठंडी हवा और धूप के बीच हुई। लेकिन वायु प्रदूषण इस समय बढ़ रहा है। मेरठ का वायु सूचकांक इस समय 150 तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान इस समय 34 डिग्री है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पर बना हुआ है।

मेरठOct 03, 2022 / 08:43 am

Kamta Tripathi

weather forecast : दशहरे के दिन इन शहरों में होगी हल्की बूंदाबांदी, ठंडी हवा के बीच सोमवार दिन की शुरूआत

weather forecast : दशहरे के दिन इन शहरों में होगी हल्की बूंदाबांदी, ठंडी हवा के बीच सोमवार दिन की शुरूआत

Meerut weather forecast सितंबर की बारिश के बाद मेरठ और एनसीआर वासियों को उमस और गर्मी से राहत मिल रहीे है। हालांकि मौसम विभाग दशहरे के दिन यानी पांच अक्टूबर को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। सितंबर की तेज तेज बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी आयी है। लेकिन हवा की रफ्तार तेज नहीं होने से उमस का स्तर वातावरण में बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी गर्त उत्तर की दिशा में बढ़ रही है।
इस वजह से अभी मौसम में परिवर्तन 10 अक्टूबर के बाद ही पूरी तरह से हो सकेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को दहशरा वाले दिन मेरठ और एनसीआर के जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान आज सुबह सूरज के तेवर कुछ तेज दिखाई दिए हैं। दिन में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। हवा में नमी का स्तर 68 से 79 फीसदी रहा।

यह भी पढ़ें

Communicable Disease Campaign : मेरठ में 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने उतारी टीमें


मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 4 और 5 अक्टूबर को दिन में काले बादल छाए रहेंगे व हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि मेरठ के आसपास के ग्रामीण इलाकों में तापमान में कमी के साथ ही सुबह के समय हल्की सर्दी की आहट होने लगी है।

Hindi News / Meerut / weather forecast : दशहरे के दिन इन शहरों में होगी हल्की बूंदाबांदी, ठंडी हवा के बीच सोमवार दिन की शुरूआत

ट्रेंडिंग वीडियो