यह भी पढ़ेंः
कांता और विजय के जरिए भाजपा ने लोक सभा चुनाव के लिए साधे कर्इ निशाने! इन गैंग लीडर्स का बना गैंगचार्ट एसएसपी मंजिल सैनी की संस्तुति के बाद थाना जानी के गैंगलीडर नौशाद पुत्र इलियास रांगड़ निवासी सिवालखास पर छह वाद समेत चार व्यक्तियों पर वाद दर्ज है। थाना जानी के गैंग लीडर भूषण उर्फ इंतजार पुत्र शेरदीन निवासी पूठ थाना रोहटा पर चार वाद समेत तीन व्यक्तियों पर वाद दर्ज हैं। थाना सरधना के गैंग लीडर जुल्फकार पुत्र यामीन निवासी खिवाई थाना सरूरपुर पर तीन वाद समेत सात पर वाद दर्ज हैं। थाना सरधना के गैंग लीडर सोनू उर्फ
शनि पुत्र राजपाल निवासी सरूरपुर थाना सरूरपुर मेरठ पर दो वाद समेत पांच पर वाद दर्ज हैं। थाना ब्रहमपुरी के गैंग लीडर मानव गोयल पुत्र हरीश कुमार गुप्ता निवासी 360, शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी पर चार वाद समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। थाना पल्लवपुरम के गैंग लीडर चन्द्रपाल वर्मा पुत्र प्रकाश चंद वर्मा निवासी पल्लवपुरम फेस दो मेरठ समेत समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। थाना नौचन्दी के गैंग लीडर समीर उर्फ बिट्टू पुत्र अलाउद्दीन उर्फ कयूम निवासी खुशहाल नगर श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। डीएम ने इनके खिलाफ बने गैंगचार्ट के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।