scriptलेडी सिंघम की संस्तुति पर इन ‘गैंग लीडर्स’ का बना गैंगचार्ट, अब जल्द होंगे गिरफ्त में! | Lady Singham recommendation 'gang leaders' made Gang chart | Patrika News
मेरठ

लेडी सिंघम की संस्तुति पर इन ‘गैंग लीडर्स’ का बना गैंगचार्ट, अब जल्द होंगे गिरफ्त में!

मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने दिए गैंगचार्ट के बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ के निर्देश

मेरठMar 24, 2018 / 01:32 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जिले में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी और जिलाधिकारी ने गैंग चार्ट बनाया है। डीएम अनिल ढींगरा के मुताबिक जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी पेशेवर अपराधी, असामाजिक तत्व समाज की शान्ति व्यवस्था को भंग करेगा, उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेडी सिंघम एसएसपी मंजिल सैनी की संस्तुति पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने थाना जानी के दो, थाना सरधना के दो, थाना ब्रहमपुरी का एक, थाना पल्लवपुरम का एक, थाना नौचन्दी का एक समेत कुल सात गैंग लीडरों के विरूद्ध गैंगचार्ट तैयार करके मुकदमा दर्ज करके विशेष पैरवी करते हुए इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः कांता और विजय के जरिए भाजपा ने लोक सभा चुनाव के लिए साधे कर्इ निशाने!

इन गैंग लीडर्स का बना गैंगचार्ट

एसएसपी मंजिल सैनी की संस्तुति के बाद थाना जानी के गैंगलीडर नौशाद पुत्र इलियास रांगड़ निवासी सिवालखास पर छह वाद समेत चार व्यक्तियों पर वाद दर्ज है। थाना जानी के गैंग लीडर भूषण उर्फ इंतजार पुत्र शेरदीन निवासी पूठ थाना रोहटा पर चार वाद समेत तीन व्यक्तियों पर वाद दर्ज हैं। थाना सरधना के गैंग लीडर जुल्फकार पुत्र यामीन निवासी खिवाई थाना सरूरपुर पर तीन वाद समेत सात पर वाद दर्ज हैं। थाना सरधना के गैंग लीडर सोनू उर्फ शनि पुत्र राजपाल निवासी सरूरपुर थाना सरूरपुर मेरठ पर दो वाद समेत पांच पर वाद दर्ज हैं। थाना ब्रहमपुरी के गैंग लीडर मानव गोयल पुत्र हरीश कुमार गुप्ता निवासी 360, शारदा रोड थाना ब्रहमपुरी पर चार वाद समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। थाना पल्लवपुरम के गैंग लीडर चन्द्रपाल वर्मा पुत्र प्रकाश चंद वर्मा निवासी पल्लवपुरम फेस दो मेरठ समेत समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। थाना नौचन्दी के गैंग लीडर समीर उर्फ बिट्टू पुत्र अलाउद्दीन उर्फ कयूम निवासी खुशहाल नगर श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट मेरठ समेत तीन पर वाद दर्ज हैं। डीएम ने इनके खिलाफ बने गैंगचार्ट के आधार पर इन सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः Navratri 2018: जेल के भीतर इस तरह देवी की भक्ति में लगे हैं बंदी

यह भी पढ़ेंः Navaratri 2018: सिद्धपीठ मां काली मंदिर की महा आरती में होती है मुराद पूरी

Hindi News / Meerut / लेडी सिंघम की संस्तुति पर इन ‘गैंग लीडर्स’ का बना गैंगचार्ट, अब जल्द होंगे गिरफ्त में!

ट्रेंडिंग वीडियो