scriptजर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता | Kerala family cheated in Meerut Hotel Rajmahal in the name of getting a job in Germany | Patrika News
मेरठ

जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता

जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से दो परिवार के लोगों को मेरठ बुलाया। आबूलेन स्थित होटल राजमहल में दोनों परिवार को बेहोश कर ठगों ने फोन पे के माध्यम से अकाउंट खाली कर दिया।

मेरठNov 24, 2022 / 07:54 pm

Kamta Tripathi

जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता

जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता

जिले के थाना सदर बाजार अंतगर्त आबूलेन स्थित होटल राजमहल में आज दिन में अचानक से हड़कंप मच गया। होटल के कमरों में ठहरे दो परिवार के लोग बेहोशी की हालत में मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना सदर बाजार पुलिस ने बेहोश लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जानकारी ली।
पूरे परिवार के डिनर में मिलाया नशीला पदार्थ
मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केरल के दो परिवार को जर्मनी भेजने की बात कही गई थी। मेरठ में इन दोनों परिवार को पासपोर्ट और वीजा कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें

मेरठ के हॉकी खिलाड़ियों को मिली एस्ट्रोटर्फ मैदान की सौगात, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया उद्धाटन


दोनों परिवार के लिए अनिल नाम के व्यक्ति ने होटल राजमहल में कमरे बुक कराए थे। बुधवार को केरल से दोनों परिवार के लोग मेरठ के होटल राजमहल पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया गया। इसके बाद फोन पे के माध्यम से खाते से 93 हजार रुपये निकाल लिए गए।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में नकली नमक का खेल,टाटा नमक खरीदने से पहले सावधान

जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता
पूरी रात रहे बेहोश आज दिन में आया होश
पीड़ितों ने बताया कि पूरी रात वो लोग बेहोश रहे। आज दिन में जब उनको होश आया तो ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने होटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। होटल में रूके लोगों से ठगी का मामला पता चलते ही इसकी जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें

बसपा के भगोड़े पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर कसा शिकंजा, एक और करीबी गिरफ्तार


सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान
पुलिस ने होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। जिसके माध्यम से पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। वहीं एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि होटल के कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि कहीं उनकी संलिप्तता तो पूरे मामले में नहीं है।

Hindi News / Meerut / जर्मनी में नौकरी लगवाने के नाम पर केरल से मेरठ बुलाया,होटल में बेहोश कर खंगाला खाता

ट्रेंडिंग वीडियो