कांवड़ यात्रा के दौरान अतिउत्साह मौत का कारण भी बन रहा है। ऐसी ही एक घटना एनएच 58 पर मेरठ परतापुर बाईपास पर हुई। जहां दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे युवक की सेल्फी लेने के दौरान डीसीएम से गिरकर मौत हो गई। दिल्ली निवासी युवक अपने बड़े भाई और साथियों के साथ डीसीएम से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहा था। बाईपास डाबका गांव तिराहे के पास कुछ देर के लिए डीसीएम रूकी इसी दौरान युवक अतिउत्साह में मोबाइल से सेल्फी लेने लगा और वह डीसीएम से नीचे सड़क पर गिर गया।
मेरठ•Jul 17, 2022 / 09:01 pm•
Kamta Tripathi
मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत
Hindi News / Meerut / मेरठ में एनएच 58 पर सेल्फी ले रहे दिल्ली के कांवड़िया की डीसीएम से गिरकर मौत