यह भी पढ़ेंः
20 हजार रुपये में फर्जी मार्कशीट देकर लगवाते थे नौकरी और करवाते थे शादी पुलिस लाइन के सामने इंस्पेक्टर का चालान कटा पुलिस शहर और देहात में सभी प्वाइंटों पर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। लोग उस समय हैरान हो रहे हैं, जब पुलिसवालों के भी चालान कटते देख रहे हैं। इसी तरह का वाकया पुलिस लाइन के सामाने देखने को मिला, जब यहां खड़े ट्रैफिक निरीक्षक सुनील कुमार ने बाइक पर हेलमेट नहीं पहने एक इंस्पेक्टर को रोक लिया और हेलमेट नहीं होने पर चालान काट दिया। इस पर यह इंस्पेक्टर बिगड़ गया और सुनील पर काफी आगबबूला हुआ। जब ट्रैफिक पुलिस नहीं मानी तो इंस्पेक्टर बाइक वहीं छोड़कर पैर पटकते हुए वहां से चला गया। बाद में पुलिस ने इंस्पेक्टर की बाइक ट्रैफिक आफिस भिजवायी। विदित है कि पुलिस महानिरीक्षक ओपी सिंह ने एक सर्कुलर जारी किया। इसमें एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के चालान काटने के निर्देश सभी एसएसपी को दिए गए हैं।