scriptथाने के अंदर ही दो पक्षों में जमकर हुर्इ मारपीट, योगी की पुलिस तमाशा देखती रही | Inside police station two sides clash in meerut | Patrika News
मेरठ

थाने के अंदर ही दो पक्षों में जमकर हुर्इ मारपीट, योगी की पुलिस तमाशा देखती रही

शराब का ठेका शिफ्ट करने का मामला, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठOct 27, 2018 / 11:48 am

sanjay sharma

meerut

थाने के अंदर ही दो पक्षों में जमकर हुर्इ मारपीट, योगी की पुलिस तमाशा देखती रही

मेरठ। मेरठ का थाना रेलवे रोड परिसर का माहौल उस समय लोगों के लिए तमाशा का केंद्र बन गया, जब वहां पर अचानक कुछ ऐसा काम शुरू हो गया जिसकी उम्मीद थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी नहीं थी। थाने के भीतर इस तरह का काम होता देख लोगों की भीड़ थाने में जुटने लगी। पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए कि आखिर ये हो क्या रहा है। शुक्रवार की शाम थाना रेलवे रोड परिसर उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब शराब के ठेके को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। खाकी के सामने ही बेखौफ थाने में लोगों को भिड़ता देख लोगों की भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में ठिकाना बनाते रहे हैं पाक जासूस, पिछले दो दशक में इस वजह से इनके मंसूबे हो गए फेल

शराब का ठेका शिफ्ट करने का मामला

रेलवे रोड थाना क्षेत्र में कैंट बोर्ड द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर बंद कराया गया शराब का ठेका दूसरी दुकान में शिफ्ट किए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने पुलिस की मौजूदगी मेें ठेका संचालक व दुकान मालिक के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी कार्यालय पर हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार नौचंदी क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार ने सिटी स्टेशन के निकट युवक गुलशन की दुकान को किराए पर लेकर शराब का ठेका खोला था। हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ दिन पूर्व कैंट बोर्ड और पुलिस ने ठेके को हटाने की बात कहते हुए शराब की दुकान पर सील लगा दी। जिसके बाद प्रदीप ने ठेके को उसी के निकट स्थित एक अन्य युवक विनीत जिंदल की दुकान में शिफ्ट कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटार्इ की

प्रदीप का आरोप है कि वह शुक्रवार की शाम को जब ठेके से शराब की पेटियों और बोतलों केा दूसरी दुकान पर शिफ्ट कर रहा था तभी गुलशन व उसके साथियों ने ठेका शिफ्ट करने का विरोध करते हुए उनकी दुकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने प्रदीप सहित दुकान मालिक विनीत जिंदल व उनके पिता नरेन्द्र की पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर पिटाई की। घटना के बाद प्रदीप पक्ष ने एसपी सिटी कार्यालय पर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं गुलशन पक्ष ने हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद थाना पुलिस की मिलीभगत से शराब बिकने का आरोप लगाया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने दोनों पक्षों को थाने भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद पुराना है। मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Meerut / थाने के अंदर ही दो पक्षों में जमकर हुर्इ मारपीट, योगी की पुलिस तमाशा देखती रही

ट्रेंडिंग वीडियो