scriptYouth Workshop in Meerut : सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत – राहुल वरुण | In the seminar rahul varun told the ways for the youth to get success | Patrika News
मेरठ

Youth Workshop in Meerut : सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत – राहुल वरुण

Youth Workshop in Meerut सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत होती है। सफलता ऐसे ही एक दिन में नहीं मिलती। यह बातें यूथ सेमिनार में राहुल वरुण ने कहीं। मेरठ पहुंचे राहुल बालीवुड में अपना मुकाम बना चुके हैं। युवाओं के बीच पहुंचे राहुल ने बताया कि सफलता पाने के लिए लगन पैदा करना जरूरी है। इसके लिए संघर्ष की राह में काफी मुश्किलें भी आती हैं। लेकिन अगर इनसे हार गए तो सफलता मिलनी काफी मुश्किल होती है।

मेरठOct 26, 2022 / 01:56 pm

Kamta Tripathi

Youth Workshop in Meerut : सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत - राहुल वरुण

Youth Workshop in Meerut : सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत – राहुल वरुण

Youth Workshop in Meerut कहते हैं जहां चाह है वहीं राह है। इस वाक्य को चरितार्थ किया है 29 साल के राहुल वरुण ने। राहुल वरुण का अपना नाम और खुद की पहचान है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले राहुल मिश्रा को राहुल वरुण के नाम से जाना जाता है। इतने कम समय में ही उन्होंने मुंबई में बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट न्यूज़ पब्लिकेशन ‘द फिल्मी चर्चा’ की शुरुआत की और जनसंपर्क फर्म ‘आर.वी. राइजिंग एंटरटेनमेंट’ की स्थापना की। मेरठ में एक कार्यशाला में पहुंचे राहुल ने नौजवानों को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। शुरूआत में हर काम छोटा होता है। उसके बाद जब सफलता मिलती है तो वहीं बड़ा हो जाता है। राहुल 2020 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘पगले आजम’ में मोहित मल्होत्रा के रूप में अभिनय करते नज़र आए थे। राहुल वरुण बिहार के मधुबनी जिले के निवासी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता श्यामानंद मिश्रा छोटे व्यापारी हैं और मां सुनीता देवी गृहिणीं। वो मुंबई अपनी कर्मभूमि से अपनी मातृभूमि मधुबनी दिवाली छठ में घर पहुंचकर छठ पूजा का भरपूर आनंद लेते हैं।
राहुल ने टीवी सीरियल प्रोडक्शंस में सहायक के रूप में काम किया। इनको मुंबई में हुए एक अवार्ड शो में ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान’ भी मिल चुका है। राहुल ने बताया कि अभी हाल में ही अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘कटपुतेली’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार के साथ स्टेज शेयर किया था। उन्होंने कहा कि अगर अगर आप किसी भी अभिनेता का इंटरव्यू कर रहे हैं तो उसके लिए ऐसे सवाल करने चाहिए चिससे वो सोच में पड़ जाए। सेलिब्रिटी से सवाल पूछने का अंदाज राहुल का अलग होता है उनके सवाल से सेलिब्रिटी सोच में पड़ जाते हैं। उनका कहना है कि सेलिब्रिटी का जवाब देने पर हेडलाइन बनेगी न देने पर भी हेडलाइन बनेगी।

अभी हाल ही में केसीएफ ने अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022’ के दूसरे सीज़न का आयोजन किया। जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्रों के कई प्रसिद्ध लोगों को फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत और सराहा गया। के.एफ.सी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ कृष्णा चैहान ने मुंबई के अंधेरी में मेयर हॉल में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया। अभिनेता और एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा, अभिजीत राणे, डॉ परिन सोमानी, आरती नागपाल, संगीत निर्देशक दिलीप सेन और कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म उद्योग या टीवी दिग्गज इसमें शामिल थे। जिसमें राहुल वरुण को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Hindi News / Meerut / Youth Workshop in Meerut : सफलता पाने के लिए लगन और संघर्ष की जरूरत – राहुल वरुण

ट्रेंडिंग वीडियो