अभी हाल ही में केसीएफ ने अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2022’ के दूसरे सीज़न का आयोजन किया। जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्रों के कई प्रसिद्ध लोगों को फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत और सराहा गया। के.एफ.सी फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ कृष्णा चैहान ने मुंबई के अंधेरी में मेयर हॉल में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया। अभिनेता और एक्शन निर्देशक टीनू वर्मा, अभिजीत राणे, डॉ परिन सोमानी, आरती नागपाल, संगीत निर्देशक दिलीप सेन और कॉमेडियन वीआईपी और एहसान कुरैशी जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म उद्योग या टीवी दिग्गज इसमें शामिल थे। जिसमें राहुल वरुण को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।