चाइनीज मांझे ने ले ली बी फार्मा छात्र की जान
मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि काले बादलों का डेरा अभी रविवार तक रहेगा। शुक्रवार को भी काले बादलों ने डेरा डाला था। लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक बादल छाए रह सकते हैं और बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की एवं मध्यम बारिश जारी रह सकती है।मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। जबकि शुक्रवार को ग्रीन और शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दे इस महीने सितंबर में बारिश ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बारिश के चलते जहां फसलों को नुकसान हो रहा है। वहीं अब इससे जानमाल की भी हानि हो रही है। बारिश के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में मकान और दीवारें धराशाही हुई हैं। जिससे अब तक करीब 8 लोगों की जान विभिन्न जिलों में जा चुकी है।