होटल में छापा मारकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया विवाहिता थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है। सदर बाजार और महिला थाना पुलिस ने सोमवार रात होटल में छापा मारकर महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। महिला को कंकरखेड़ा थाने ले जाकर पति के सामने पूछताछ की गई। विवाहिता ने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। पुलिस विवाहिता के प्रेमी से पूछताछ कर रही है।
ये था मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवक की पत्नी घर से सामान लाने के लिए निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो पति ने थाने में महिला के अपहरण की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पति से विवाहिता का मोबाइल नंबर लेकर उसको सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन थाना सदर बाजार के आसपास मिली। पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ लिया।
थाने ले गई पुलिस विवाहिता भैसाली बस अडडे के पास स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाती मिली। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां पर विवाहिता ने पति के संग जाने से इंकार कर दिया। पति ने शर्त रखी कि वह बच्चे को अपने पास ही रखेगा। इसके बाद महिला अपने प्रेमी के साथ और पति अपने बच्चे को लेकर थाने से चले गए। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि महिला बालिग है और प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी।