यह भी पढ़ेंः
मिस्र से आयी भरपूर प्याज, एक किलो के दाम सुनकर खुश हो गए लोग टीईटी में सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया था कि वे प्रवेश पत्र के साथ-साथ बीएड या बीटीसी का मूल अंक पत्र ले आएंगे। हालांकि, बाद में इसे संशोधित कर राहत दी गई कि मूल अंकपत्र की फोटो प्रमाणित करा कर लाना होगा। तकरीबन सभी केंद्रों पर कई परीक्षार्थी ऐसे आए जिनके पास मूल अंकपत्र या प्रमाणित प्रति नहीं थी। परीक्षा केंद्रों पर उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: चार साल पहले किया था प्रेम विवाह, पति ने बेटे के साथ घर से निकालकर बोल दिया…तलाक मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित इस्माइल इंटर कालेज में भी कई परीक्षार्थियों को मूल अंक पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि कुछ केंद्रों ने प्रमाणित प्रति दिखाने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश दे दिया। लेकिन कुछ केद्रों पर सैकड़ों परीक्षार्थियों की परीक्षा इस कारण से छूट गई। इसे लेकर परीक्षार्थियों और केंद्र व्यवस्थापकों के बीच तकरार भी हुई। बाद में उन्हें बताया गया कि प्रवेशपत्र पर ही यह निर्देश अंकित है। कुछ परीक्षार्थियों ने आनन-फानन में मूलप्रति या प्रमाणित फोटो प्रति की व्यवस्था की या घर से मंगवाया। कई लोग निर्धारित समय बीतने के बाद अंकपत्र लेकर पहुंचे तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
यह भी पढ़ेः
शीर्ष नेताओं के सामने महिला सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पार्टी में उत्पीड़न के आरोप, देखें वीडियो लालकुर्ती स्थित नेशनल इंटर कालेज में बने टीईटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। वहीं कालेज के सामने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को समझाया एसडी इंटर कालेज में भी गेट पर अध्यापकों और परीक्षार्थियों के बीच जबरदस्त नोकझोंक हुई। कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी थे जो दोबारा अंकपत्र की प्रति लेकर पहुंचे लेकिन 10 मिनट की देर हो गई। इससे उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बारे में डीआईओएस गिरजेश चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था प्रवेश पत्र में सभी निर्देश स्पष्ट लिखे हुए हैं। उन्हीं निर्देशों के आधार पर ही केंद्रों में प्र्वेश की अनुमति दी गई।