scriptकेरल और मुंबई में बढ़े कोरोना केसों से सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग | Health department activated due to increased corona cases | Patrika News
मेरठ

केरल और मुंबई में बढ़े कोरोना केसों से सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण अगले महीने फैल भी सकता है। अभी केरल तक ही कोरोना का संक्रमण था।

मेरठAug 30, 2021 / 07:36 pm

Nitish Pandey

photo1630330456.jpeg
मेरठ. त्यौहारी मौसम में लोगों की लापरवाही और केरल, मुंबई में बढ़े कोरोना केसों ने चिकित्सकों को असमंजस में डाल दिया है। दोनों प्रांतों में बढ़ रहे केसों से स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश शासन भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। बता दें कि मेरठ पूरे प्रदेश में दूसरी लहर में संक्रमित मरीज मिलने के मामले में नंबर एक आ गया था। हालात ये हो गए थे कि श्मशान घाट के बाहर तक चिंताएं जलाई गई थी और कब्रिस्तान में मिट्टी भी कम पड़ गई थी। दूसरी लहर से मिले अनुभव से सीख लेते हुए मेरठ में कोरोना की स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

कोरोना के बाद अब जिले में डेंगू बना चुनौती, मिल चुके हैं तीन केस

अक्टूबर तक लग जाएगा 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन

बताया जा रहा है कि अक्टूबर तक जिले में 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी होगी। दूसरी लहर में जो लोग संक्रमित हुए थे उनमें अधिकांश में एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है। दूसरी ओर यह आशंका भी जताई जा रही है कि संक्रमण मुंबई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश या मेरठ पहुंचा तो हालात खराब होंगे।
राज्यों में कोरोना से बिगड़े हालात चिंताजनक- डॉ. अखिलेश मोहन

पीआइसीयू यानी पीकू वार्ड में कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारी पूरी रखी गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की टीम ने निरीक्षण में तैयारियां शत प्रतिशत पाई थी। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि दूसरे राज्यों में कोरोना से बिगड़े हालात चिंताजनक हैं। उन्‍होंने कहा कि हालांकि अभी कोरोना फैलने की संभावना काफी कम है लेकिन यह अदृश्य वायरस है। एयर बार्न भी होता है इसलिए संक्रमण अचानक फैलने से इनकार भी नहीं कर सकते।
अगले महीने फैल भी सकता है कोरोना – डॉ. ज्ञानेंद्र

मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण अगले महीने फैल भी सकता है। अभी केरल तक ही कोरोना का संक्रमण था। लेकिन, अब मुंबई में भी स्थितियां बिगड़ गई हैं तो जाहिर है कि हालात कुछ हद तक यहां भी प्रभावित होंगे। इसके लिए हम सभी को मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के हालात अभी ठीक हैं। प्रत्येक दिन एक या दो नए संक्रमित ही मिल रहे हैं तो इसे मामूली न समझे, सतर्कता पूरी रखें और घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाएं क्योंकि बचाव का सबसे पहला बैरियर मास्क ही होता है।
लोग खुद करें अपना बचाव- डॉ. ज्ञानेंद्र

डॉ. ज्ञानेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्येक दिन लोगों के कोविड टेस्ट हो रहे हैं। अस्पतालों में भी तैयारी है। अब जिम्मेदारी लोगों की है कि दूसरे राज्यों की स्थिति को देखते हुए अपना बचाव हर स्तर पर करते रहें।

Hindi News / Meerut / केरल और मुंबई में बढ़े कोरोना केसों से सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो