यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: वेस्ट यूपी में टूटा ठंड का रिकार्ड, नए साल पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट पिछले दिनों आरएसएस की क्षेत्रीय समन्वय बैठक में हिस्सा लेने आए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दावा किया कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का काम अगले तीन महीने में पूरा लिया जाएगा। दो चरणों पर काम चल रहा है। मुख्य चरण डासना से मेरठ के 32 किलोमीटर के मार्ग में जमीन की अड़चनें आ रही थी, जिन्हें प्रदेश सरकार की ओर से दूर कर लिया गया है। चैथे चरण में डासना, कुशलिया, नाहल, रसूलपुर, सिकरोड गांवों में जमीन का मामला चल रहा था। इन चारों गांवों की जमीन का लगभग 50 करोड़ से अधिक का मुआवजा बांटा जाना था। इस मामले को फिलहाल निपटा लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः
Schools Closed: नए साल में भी ठंड से राहत नहीं, स्कूलों में बढ़ाई गई दो दिन की छुट्टियां मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे देश का सबसे अधिक 16 लेन वाला पहला एक्सप्रेसवे है। 82 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट पर 6273 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। इसमें अभी तक सराय काले खां से यूपी गेट और डासना से हापुड़ तक के दो चरणों का काम पूरा कर लिया गया है। यूपी गेट से डासना और डासना से मेरठ तक के चरण का काम तेजी से चल रहा है।