सहायक निदेशक, सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि किसी भी युवा को मिला रोजगार उसके परिवार में खुशहाली लाता है। निजी क्षेत्र में भी वेतनमान वृद्धि की आपार संभावनाएं होती हैं और मेहनत और लगन के बलबूते जल्द सफलता प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़े :
नाबार्ड बढ़ाएगा किसानों की आय, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए मिलेगा लोन उन्होंने बेरोजगार युवाओं से सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से उन्हें जल्द से जल्द नौकरी पाने का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र की कई बड़ी कंपनियों ने आईटीआई पास युवकों की डिमांड की है। इन कंपनियों में आईटीआई पास बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की बेहतर संभावनाएं हैं।
आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने कहा कि अब कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी आईटीआई पास युवकों की डिमांड कर रही हैं। ये आईटीआई और यहां पर पढ रहे युवकों के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिये युवाओं को जागरूक करने के साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना भी बेहद आवश्यक है।