सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है। सोना का भाव अपने उच्चतम मूल्य से 9000 रुपए तक नीचे गिर गया है। इससे पहले कल यानी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को सोने की कीमत में मासमूली वृद्धि हुई। मेरठ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये तक बढ़ गया। जिसके बाद इसकी कीमत 51,100 रुपये हो गई।
बात चांदी की कीमत की करे तो 11 अक्टूबर 2022 को 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी का भाव 610.00 रुपये तक गिरा और इसकी कीमत 58,520 पर पहुंच गई। जबकि 10 अक्टूबर कारोबारी सत्र की शुरूआत में चांदी की कीमत में 1,600.00 रुपये की कमी आई थी। 1,600.00 रुपये प्रति किलोग्रामी की कमी के बाद इसका भाव 59,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।